पूरी खबर एक नजर,
- इन कामगारों को काम पर रखना समाज के लिए घातकपुलिस ने जारी किया अलर्ट तुरंत करें शिकायत
इन कामगारों को काम पर रखना समाज के लिए घातक
भागी हुई कामगारों को काम पर रखना समाज के लिए घातक साबित हो सकता है। Dubai Police General Command ने इस बाबत सभी को सावधान किया है। ईद और सामाजिक समारोह में ऐसे कामगार नियोक्ता के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि भागी हुई कामगारों को काम पर रखना आपको मुश्किल में डाल सकता है। अपील की गई है कि ऐसे कामगारों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
भागी हुई कामगारों के खिलाफ अभियान
पुलिस ने बताया है कि इस रमजान के शुरुवात से ही करीब 948 घरेलू कामगार भाग चुके हैं। नियोक्ता को इस कारण काफी परेशानी होती है। पुलिस ने सभी उल्लांघनकर्ताओ के खिलाफ जांच अभियान शुरू कर दिया है। कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन नियोक्ता करे या कामगार दोनों को मिलेगी सजा।