नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ की जा रही है ठगी
नौकरी की तलाश कर रही युवाओं के लिए अलर्ट है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको कई बातों का ख्याल रखना होगा। आजकल नौकरी देने के नाम की युवाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसपर नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप लगा है।
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किया गया आरोपीय लाइन कंपनी का पूर्ण कर्मचारी है जिसने नौकरी देने के नाम पर एक परिवार से 50 लाख रुपए की ठगी की है।
पीड़ित महिला ने दर्ज कराई है शिकायत
इस मामले में 48 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उन्होंने एक वेबसाइट पर अपनी बेटी की नौकरी के लिए पंजीकरण कराया था। बेटी को एयरलाइन में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी मिली थी। ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद नौकरी पक्की कर जॉइनिंग लेटर भी भेज दिया गया था। उसके बाद बेटे की नौकरी भी पक्की हो गई। नौकरी के लिए किस्तों में करीब 50 लख रुपए भी लिए गए। लेकिन बाद में पता चला की नौकरी के लिए दिए गए जॉइनिंग लेटर फर्जी हैं जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई।