नागरिकों को रखना चाहिए इस बात का ख्याल
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले नागरिकों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति से शेयर न करें। साथ ही किसी तरह के लालच में न फंसे और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। लोगों को नौकरी का लालच देकर फंसाने की कोशिश की जा रही है।
हाल ही में एक खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि “कौशल भारत कुशल भारत योजना” के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नियुक्ति की जाएगी। इस पद के लिए आकर्षक वेतन का भी दावा किया जा रहा है। इस पद के लिए 28 हजार रूपए वेतन का दावा किया जा रहा है। वहीं पंजीकरण के नाम पर 1,350 रुपए मांगे जा रहे हैं।
क्या है सच्चाई?
दरअसल, यह खबर फ्रॉड है। इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। सरकार के द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। नागरिकों को इस तरह की खबरों से बचकर रहना चाहिए।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1747917603664994752?t=K3UAPepThW_d3Ig_pW-GXQ&s=08