हो सकते हैं ठगी के शिकार
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो काफी सोच समझकर करना होगा क्योंकि ऐसा न करने की स्थिति में ठगी का शिकार हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की खबरें फैलती है जो की भ्रामक होती हैं और जिनका मकसद लोगों के साथ ठगी करना होता है। हाल ही में एक इसी तरह का मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।
सरकारी योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी की कोशिश
बताते चलें कि सरकारी योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रह मैसेज में इस बात की जानकारी दी गई है कि ‘फ्री रिचार्ज योजना’ चलाई जा रही है जिसकी मदद से लोगों का स्मार्ट फोन रिचार्ज किया जा रहा है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1791053670655914489?t=_qXqEiWZ62lwzaBgWbcCXA&s=08
क्या है सच्चाई?
भारतीय नागरिकों को कोई यह जानना चाहिए कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। साथ ही अपनी निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर ना करें।