अब फार्मेसी पर कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा

Saudi के स्वास्थ्य मंत्री Dr. Tawfiq Al-Rabiah ने बयान देकर यह बताया है कि सऊदी में अब फार्मेसी पर कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा। बता दें कि 17 दिसंबर को सऊदी में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी और अब तक  सौ से भी ज्यादा टीकाकरण केंद्र खोले जा चुके हैं।

जिनके पास valid national ID या Iqama है वह जाकर कोरोना का टीका ले सकते हैं 

नागरिक और प्रवासी जिनके पास valid national ID या Iqama है वह जाकर कोरोना का टीका ले सकते हैं और इसके लिए उन्हें बस ‘Sehhaty’ एप्प रजिस्टर करना होगा। अब तक 1,003,287 Corona vaccine दिया जा चुका है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment