उत्तर प्रदेश : त्योहारी सीजन में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इससे 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को फायदा होगा। बता दें कि हाल ही में मोदी कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी। इससे पहले कैबिनेट ने एलपीजी पर 200 रुपये कटौती की घोषणा थी।
योजना के लिए कैसे करें अप्लाई-
– सबसे पहले https://popbox.co.in/pmujjwalayojana/ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
-यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
– फॉर्म डाउनलोड करके सभी डिटेल्स को सब्मिट करें।
-इसके बाद नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा कराएं।
– डॉक्युमेंट में राशन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होगी।
-डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको उज्जवला के तहत नया कनेक्शन मिल जाएगा।
बता दें कि सरकार स्कीम के तहत अगले 3 साल में 75 लाख नए कनेक्शन देने की योजना पर काम कर रही है।
सामान्य ग्राहकों से कितना सस्ता
देश की राजधानी दिल्ली में सामान्य ग्राहकों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। वहीं, उज्जवला योजना के तहत आने वाले ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर 603 रुपये में मिलता है। सरकार उज्जवला के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी दे रही है।