भारत में लगातार बढ़ते मोबाईल प्लान के कारण आम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लेकिन इंटरनेट की अनिवार्यता के कारण लोगों को अपना स्मार्टफोन रिचार्ज करना ही पड़ता है। इसी संबंध में एक खुशखबरी सुनाई गई है। बीएसएनएल के द्वारा किफायती प्लान की सेवा दी जा रही है। इसके जरिए 30 दिनों की मुफ्त इंटरनेट सेवा दी जा रही है।
बीएसएनएल का बजट-फ्रेंडली ब्रॉडबैंड योजना का मिल रहा है लाभ
BSNL के द्वारा ग्राहकों के लिए बजट-फ्रेंडली ब्रॉडबैंड योजना का लाभ दिया जा रहा है। 3 महीने की सदस्यता लेने वाले ग्राहकों को इसका लाभ दिया जायेगा। इसकी कीमत काफी कम है। ऐसे में अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द ही तय करना होगा क्योंकि इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर तय की गई है। इनकी कीमत 500 रुपये से भी कम है।
फाइबर बेसिक नियो प्लान की कीमत मात्र 449 रुपये है जिसमें 3300जीबी मिलता है। वहीं बीएसएनएल फाइबर बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये है। अगर ग्राहक 3 महीने की सदस्यता लेते हैं तो उन्हें 100 रुपये की छूट मिलेगी।