शारजाह में वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है। शारजाह में Public parking की सुविधा बुधवार 1 जनवरी 2025 को निशुल्क होगी। रविवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि नए साल के मौके पर निशुल्क पब्लिक पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।
किनपर लागू नहीं होगा यह नियम?
हालांकि यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है लेकिन seven-day paid parking zones को यह सेवा नहीं मिलेगी। यह जोन ब्लू पार्किंग इनफॉर्मेशन साइन से लैस होगा। पेड पार्किंग केवल 1 जनवरी को ही निशुल्क रहेगा उसके बाद 2 जनवरी 2025 से शुल्क लगना चालू हो जायेगा। General Command of Sharjah Police ने कहा है कि वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस दौरान सभी वाहन चालकों को सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सड़क पर चलते समय अपने साथ साथ दूसरों का भी ख्याल रखें।