पब्लिक पार्किंग को लेकर जारी किया गया अलर्ट
दुबई में पब्लिक पार्किंग को लेकर एक नई जानकारी पेश की गई है जिसमें कहा गया है कि 3 महीने के लिए दुबई पब्लिक पार्किंग निशुल्क कर दी जाएगी। यह सेवा चुनिंदा ग्राहकों को ही उपलब्ध कराई जाएगी। यह बताया गया है कि special needs या people of determination (PoD) को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि special needs या people of determination (PoD) को निशुल्क पब्लिक पार्किंग सेवा के साथ 50 फ़ीसदी छूट के साथ स्पेशल परमिट भी प्रदान किया जाएगा।
परमिट के लिए ऑनलाइन किया जा सकता है आवेदन
RTA की वेबसाइट या ऐप की मदद से आप आसानी से फ्री पार्किंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही RTA customer happiness centre में जाकर परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रति आवेदन पर यह निशुल्क सेवा 3 महीने के लिए ही लागू रहेगी। इसके अलावा टैक्सी शुल्क में भी 50% तक की छूट उपलब्ध कराई जा रही है।