भारतीयों को महंगाई से बचने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा सस्ते अनाज की व्यवस्था की गई है। इसकी तहत ग्राहकों को 20 से 25% तक के कम कीमत में दाल उपलब्ध कराया जा रहा है। यानी कि ग्राहकों के लिए सब्सिडी पर दाल का वितरण किया जा रहा है। साबुत चना और मसूर, मूंग दाल को कम दाम पर दिया जा रहा है।
कितनी है कीमत?
राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना को 23 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। इसके तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा प्याज और चावल भी कम कीमत में उपलब्ध कराए जाएंगे।
अभी फिलहाल दाल की कीमतों की बात करें तो यह भारत दाल साबुत चना 58 रुपये प्रति किलोग्राम, चना दाल 70 रुपये प्रति किलोग्राम, मूंग दाल 107 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिल रहा है। ‘भारत दाल’ के तहत मोबाइल वैन के जरिए ग्राहकों को आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया जा रहा है। मसूर दाल को 89 रुपये प्रति किलोग्राम का दिया जा रहा है।