इंडियन कार मार्केट में ₹15 लाख बजट के अंदर आपको ऐसी Diesel SUVs कारें मिल जाएगी जो इंजन परफॉर्मेंस के मामले में पावरफुल भी है और साथ ही यह गाड़ियां Fuel-efficient भी है जो कस्टमर की जेब पर भारी नहीं पड़ता, इसे कस्टमर सेटिस्फाई रहता है। (P)

Hyundai Venue: 23.4 Kmpl

हुंडई कंपनी की तरफ से आने वाली Hyundai Venue गाड़ी के डीजल इंजन में आपको 23.4 Kmpl की ARAI claimed माइलेज मिलती है, और इस गाड़ी में आपको 1493 cc का डीजल इंजन मिलता है, और इस गाड़ी की कीमत 8.75 लाख से शुरू होती है और यह गाड़ी Manual और Automatic Transmission. के साथ आती है।

Hyundai Creta: 18 Kmpl

हुंडई कंपनी की तरफ से आने वाली Hyundai Creta SUV गाड़ी में आपको ARAI Claimed Mileage 18 Kmpl की मिलती है डीजल इंजन में, और इस गाड़ी का प्राइस 10.84 लाख से शुरू होता है, और आपको इस गाड़ी में 1497 cc का इंजन और 138 bhp मिलती है।

KIA Seltos: 18 Kmpl

किया कंपनी की तरफ से आने वाली KIA Seltos गाड़ी में आपको 1493 cc का डीजल इंजन मिलता है, और इसकी ARAI Claimed Mileage 18 Kmpl की है, इस गाड़ी की कीमत 12.45 लाख से शुरू होती है, और आपको इस गाड़ी में 5 सीटर सीटिंग कैपेसिटी मिलती है और यह गाड़ी Petrol और Diesel दोनों फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है।

KIA Sonet: 24.1 Kmpl

KIA कंपनी की KIA Sonet गाड़ी के डीजल इंजन में आपको ARAI Claimed Mileage 24.1 Kmpl की मिलती है, इस गाड़ी की कीमत 10.80 लाख से शुरू होती है डीजल इंजन वाले वेरिएंट की, और यह गाड़ी Petrol और Diesel दोनों फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है।

TATA Nexon: 23.22 Kmpl

टाटा कंपनी की तरफ से आने वाली TATA Nexon गाड़ी में आपको 23.22 Kmpl की माइलेज मिलती है डीजल इंजन में, और आपको इस गाड़ी में 1497 cc का इंजन और 113 bhp मिलती है, यह गाड़ी Manual Transmission के साथ आती है, और इस गाड़ी के डीजल इंजन की कीमत ₹10 लाख ex-showroom से शुरू होती है लाख।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment