राजस्थान औऱ मध्यप्रदेश में कफ सिरप में बच्चों की मौत के मामले में Sresan Pharmaceutical Manufacturer के मालिक 75 वर्षीय जी. रंगनाथन को चेनई के कोडंबक्कम स्थित उनके अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। रंगानथन की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज मामले के तहत की गई है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 276, और 27A अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद रंगनाथन को कफ सिरप की प्रोडक्शन यूनिट कांचीपुरम फैक्ट्री में भी ले जाया जाएगा। आरोप है कि जिन बच्चों ने उनकी कंपनी का क्लोद्रिफ़ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) पीया था उनकी मौत हो गई। अब तक इस सिरप को पीने से 20 बच्चों की मौत हो चुकी है।
कप सिरप पीने से बच्चों की मौत
ये मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से शुरू हुआ था। यहां पर कई बच्चों की कफ सिरप पीने से मौत हो गई। वहीं राजस्थान में भी इसी कंपनी का सिरप पीने से बच्चों की मौत हो गई। मेडिकल जांच में सामने आया कि ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप में कई जहरीले केमिकल मौजूद थे। जिनका सेवन करने से बच्चों की किडनी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा। सिरप पीने के कुछ ही घंटों के अंदर ही किडनी फेल होने के लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे बच्चों की तबीयत तेजी से खराब होने लगी।
इन राज्यों मे क्लोद्रिफ़ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) पर लगा प्रतिबंध
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की जान जाने के बाद अब पंजाब, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित नौ राज्यों में क्लोद्रिफ़ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) पर प्रतिबंध लगा दिया है।




