नियमों का पालन करने में असमर्थ होता है तो उसका रिजर्वेशन कैंसिल होगा
17 मई से सऊदी अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू करने वाला है। इस बाबत General Authority of Civil Aviation ने सभी एयरलाइन के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है, ताकि यात्रियों के साथ-साथ निवासियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अगर कोई इन नियमों का पालन करने में असमर्थ होता है तो उसका रिजर्वेशन कैंसिल कर दिया जाएगा।
“Tawakalna” application है जरूरी
बता दें कि इस सर्कुलर में कहा गया है कि यात्रियों की health status “Tawakkalna” application में अपडेट होनी चाहिए। यह साफ कर दिया गया है कि बोर्डिंग पास सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिनका हैल्थ स्टेटस “immunized” या “Covid-19 infection not proven”, होगा। “Tawakalna” application के जरिए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्री को कोरोना है कि नहीं। हालांकि सऊदी ने अभी भारत समेत कई देशों के यात्रियों पर पाबंदी लगाई है।