1 फरवरी को कंपनी करेगी यह फोन लॉन्च
Samsung 1 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S series के साथ हाजिर होगा। कम्पनी इस स्मार्टफोन के सीरीज को 1 फरवरी को 11:30pm बजे लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy S23 Ultra यानी कि तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के बारे में पहले से कई बातों का पता चल गया है।
बताते चलें कि अगर आप भी इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट जो लाइव देखना चाहते हैं तो याद रहे कि 1 फरवरी को 11:30pm IST में कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। अगर आप Samsung Galaxy S23 series की प्री बुकिंग करते हैं तो 5 हज़ार रुपए तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
क्या हो सकते हैं इस smartphone के फीचर्स?
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 processor से लैस है। Samsung Galaxy S23 सीरीज में 6.8-inch का बड़ा display हो सकता है। बैक में triple camera setup दिया गया है। इसमें 200MP का मेन कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40MP का कैमरा दिया गया है। वहीं 5,000mAh की कैमरा दिया गया है।