देश में राजधानी के जैसे तेज गति से चलने वाली और सबसे सस्ते दर पर किराए उपलब्ध कराने वाली रेलगाड़ी गरीब रथ आज से काफी समय पहले लोगों के सेवा में उतरी थी. अब इस गरीब रथ के कोच को नए तरीके से अपग्रेड किया जा रहा है।
उत्तर रेलवे ने गरीब रथ रेलगाड़ी के थर्ड एसी कंपार्टमेंट को और बेहतरीन बनाने के लिए फैसला लिया है और इसके दरमियां अब गरीब रथ रेलगाड़ी में ज्यादा आरामदायक और बढ़िया सीट वाले 3RD ECONOMY लगाए जाएंगे.
देश में मौजूदा समय में 26 गरीब रथ ट्रेन चल रही हैं. गरीब रथ ट्रेन में टिकट तो काफी सस्ती है लेकिन कई लोगों को शिकायत है की ट्रेन के कंपार्टमेंट में आरामदायक सीट उपलब्ध नहीं रहती हैं. रेलवे मंत्रालय ने बताया कि गरीब रथ के नए कोच तैयार नहीं हो रहे हैं और लोगों के जरूरत को मिलना भी आवश्यक होते जा रहा है ऐसे में सीधा कोच की बदली शुरू की जा रही है.
जहां तक रही अपग्रेड के बाद किराए में बढ़ोतरी की बात तो ध्यान रखें की गरीब रथ के कुछ बदलाव के बाद भी किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. नए थर्ड एसी इकोनामी ज्यादा बेहतर सुविधा देगी और लोगों को आरामदायक सफर का माया चखाएंगे.
सबसे खास बात यह है कि अब नाम के लिए गरीब रथ रहेगा लेकिन उसकी सीट अन्य ट्रेनों के जैसे पूरी आरामदायक रहेगी. लोगों को कम किराए में जबरदस्त सफर का अनुभव होगा.