गैस सिलेंडर को लेकर किया गया कोई भी अवैध काम आपको मुसीबत में डाल सकता है
यूएई के उच्च अधिकारियों का कहना है कि गैस सिलेंडर को लेकर किया गया कोई भी अवैध काम आपको मुसीबत में डाल सकता है। Gas suppliers और distributors अगर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
Dh50,000 से लेकर Dh100,000 तक का जुर्माना
बताते चलें कि Dh50,000 से लेकर Dh100,000 तक का जुर्माना, लाइसेंस भी कैंसिल किया जा सकता है। वहीं डिस्ट्रीब्यूटर से गैस खरीदने से पहले बहुत कम ही लोग एक्सपायरी डेट चेक करते हैं।
2021 में 66 उल्लंघन दर्ज किए गए हैं
गौरतलब 2021 में 66 उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। ग्राहकों से अपील की गई है कि पंजीकृत distributors से ही सिलेंडर खरीदे। सिलेंडर को सीधी धूप में न रखें। Gas लीक होने पर सप्लायर को इसकी सूचना दें।