एयरपोर्ट पर हमले की धमकी
एयरपोर्ट पर हमले की धमकी से खलबली मच गई है। बड़ी ही गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है। दरअसल, बिहार के Gaya International Airport पर ड्रोन से हमले की धमकी के बाद अब अधिकारी चौकस हो गए हैं। इस हमले की धमकी एक पत्र के द्वारा दी गई है जिसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया कि वह पत्र किसने लिखा है। हैरानी की बात यह है कि इस पत्र में 21 लोगों का नाम-पता दर्ज है।
2 मार्च को मिली थी यह गुमनाम छुट्टी
बताते चलें कि इन्हीं लोगों को धमकी दी गई है। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक बंगजीत शाहा के अनुसार यह गुमनाम पत्र 2 मार्च को मिला था। इसमें शामिल नाम वाले व्यक्ति गया जिले के तीन व्यक्ति, झारखंड के दो, असम के चार व्यक्ति है।
क्या लिखा है पत्र में
इस पत्र में गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आठ मार्च को उड़ाने की धमकी साफ साफ अक्षरों में लिखी गई है। इस मामले में जांच शुरू कर दिया गया है। यह पत्र वास्तव में एक धमकी है या शरारती तत्व की करतूत यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। इसकी गंभीरता को समझते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और कराई से जांच जारी है।