भारत में कई शहरों को जाम मुक्त करने के लिए और लोगों को सहूलिया देने के लिए मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. उसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना महज दो से तीन महीना में मेट्रो सेवाओं के साथ दौड़ने लगेंगे. लेकिन अब पटना के साथ-साथ उससे भी लंबे मेट्रो परियोजना के लिए बगल के शहर को तैयार कर लिया गया है.
गया का नाम बदलकर किया गया है गयाजी.
बिहार सरकार के द्वारा कैबिनेट फैसले में सबसे पहले फैसला लेते हुए गया शहर का नाम बदलकर गयाजी कर दिया गया है.

सबसे लंबे मेट्रो रूट की सौगात.
इतना ही नहीं गया शहर को स्पेशल इकोनामिक जोन के तर्ज पर आईटी सिटी के तौर पर बसाया जा रहा है. इस शहर को अब काफी लंबे मेट्रो रूट की सौगात दी गई है. मौजूदा जानकारी के अनुसार गया शहर में 36 किलोमीटर लंबे रूट की तैयारी की जा रही है जिसमें कुल मिलाकर 28 स्टेशन होंगे और इसका निर्माण दो हिस्से में किया जाएगा.
इतना ही नहीं बल्कि इस मेट्रो सेवाओं के निर्माण के लिए 20% राज्य सरकार और 20% केंद्र सरकार धनराशि लगाए की तो वहीं बाकी 60% वर्ल्ड बैंक इत्यादि से लोन के तौर पर लिया जाएगा. इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के मकसद से विजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने चालू कर दी गई है और 2019 तक परियोजना हर हाल में गया शहर में दिखने लगेगा.





