GCC residents को सभी बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार GCC residents को सभी बॉर्डर से प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। वह आसानी से ओमान में प्रवेश कर सकते हैं। बिजनेस, टूर, या फिर किसी भी मकसद से ओमान में जाना चाहते हैं तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
बॉर्डर पर पहुंचते ही वीजा की जरूरत पड़ेगी
हालांकि, लोगों को बॉर्डर पर पहुंचते ही वीजा की जरूरत पड़ेगी। जो पहुंचते ही वहीं पर दिया जाएगा। ओमान एयरपोर्ट के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उन सभी GCC residents को प्रवेश की अनुमति है जिनके पास वैध रेजिडेंस और वर्क वीजा है जिसे UAE, Bahrain, Kuwait, Saudi Arabia या Qatar के इमीग्रेशन अधिकारियों के द्वारा जारी किया गया हो। वीजा प्रवेश के बाद एक निश्चित शुल्क लेकर दिया जाएगा।
कम से कम तीन महीने के लिए होना चाहिए वैध
ध्यान रहे कि रेजिडेंस वीजा कम से कम तीन महीने तक वैध रहना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि वह अपने देश से ही ओमान में एंट्री कर रहे हो। यात्री जो अलग अलग प्रोब्लम की वजह से ओमान में जाने के इच्छुक हैं उनके लिए यह खुशखबरी है।