विदेश जाकर घर खरीदिए FREE में
अगर आपको कहीं विदेश जाना है तो इसके लिए आपको कई तरह की तैयारियां करनी पड़ती है। सबसे पहली तैयारी होती है पैसों का जुगाड़ ताकि उस देश में किसी तरह की परेशानी न हो फिर Visa, Passports आदि का चक्कर। लेकिन आप की खबर बिल्कुल अलग है। आज आपको ऐसे स्थान की जानकारी दी जाएगी जहां बसने के लिए आपका एक भी रुपया नहीं लगेगा बल्कि आपको ही पैसे दिए जायेंगे।
अगर कोई व्यक्ति Puglia के Presicce शहर में रहना चाहता हुआ तो उसे 30,000 euros दिया जाएगा
जी हां, इटली चाहता है कि वहां लोग आए और रहें। यह एक प्रतिस्पर्धा भी बन गया है। CNN से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति Puglia के Presicce शहर में रहना चाहता हुआ तो उसे 30,000 euros यानी कि करीब 25 लाख रुपए दिए जायेंगे। कहा गया है कि यह पैसे उस शहर में खाली घर खरीदने और वहां बसने के लिए दिए जा रहे हैं।
500 euros per square metre की शुरुवाती प्राइस के हिसाब से मिलेगा घर
अच्छी बात यह है कि यहां पर 2500000 जैसे कम कीमतों में भी घर उपलब्ध है और उन्हीं घरों में शामिल है जिसे उसके मालिकों ने छोड़ दिया है। यह इलाका एक खूबसूरत जगह पर है और Santa Maria di Leuca’s powder beaches से घिरा हुआ है। यहां पर 500 euros per square metre की शुरुवाती प्राइस के हिसाब से घर मिल सकता है।
दो किश्तों में मिलेंगे 25 लाख
बताते चलें कि सारा पैसा एक ही बार नहीं मिलेगा बल्कि दो किस्तों में मिलेगा। पहला किट घर को खरीदने में काम आएगा और दूसरा किस्त घर के जरूरी कंस्ट्रक्शन में। इसका लाभ उठाने के लिए Presicce में जाकर एक घर चुनना होगा बाद में आपको यह रकम भी दी जाएगी।