सरकार की तरफ से दिया जा रहा है लोन
आज आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी का आधार कार्ड बनवाना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है क्योंकि सरकार की तरफ से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह कार्ड अहम भूमिका निभाता है। आपका और आपके परिवार के हरेक सदस्य का आधार कार्ड होगा ही।
आधार कार्ड से जुड़ी एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि जिन लोगों के पास आधार कार्ड है उसी सरकार की तरफ से 4.78 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। यानी कि यह लोन आधार कार्ड के आधार पर दिया जा रहा है जो कि हर किसी का होता है।
PIB Fact Check में इस खबर को पाया गया फर्जी
बताते चलें कि अगर आपके पास में इसी तरह का मैसेज आया है और कहा जाए कि लोन का लाभ उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करो तो ऐसा हरगिज़ नहीं करें क्योंकि PIB Fact Check में इस खबर को फर्जी पाया गया है। सरकार की तरफ से आधार कार्ड धारकों के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं शुरू की गई है।
तो अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं और अपने परिजनों तक सही खबर फैलाएं। फर्जी लिंक पर क्लिक करने से आपका अकाउंट खाली हो सकता है।