सरकार दे रही है 50 लाख रुपए
समुंद्र तल की 4,265 ऊंचाई पर चारों तरफ खूबसूरत पहाड़ों के बीच आपका खूबसूरत घर और पहाड़ों की चोटी पर गिरे बर्फ के बीच एक गांव में रहना कितना सुखदायक होगा इसकी कल्पना वाकई रोमांचक है। अगर आप भी ऐसे स्थान पर रहना चाहते हैं तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको एक रुपए भी खर्च नहीं करना होगा। सरकार खुद आपको 50 लाख रुपए देगी ताकि वहां अपना घर बसा सकें।
Switzerland में शुरू की गई है स्कीम
दरअसल, Switzerland के Valais में एक Albinen गांव में रहने के लिए सरकार पैसे दे रही है। सरकार वहां पर डिपोपुलेशन को कम करने के लिए 2018 में एक स्कीम लॉन्च किया था जिसके तहत इस गांव में रहने के लिए £50,000 यानी कि 50 लाख रुपए दे रही है। 4 लोगों का परिवार 25,000 Swiss Francs यानी कि 22.5 lakh रुपए देगी और बच्चे को 9 लाख रुपए दिए जाएंगे।
क्या होगी पात्रता?
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए और वह 200,000 Swiss Francs ( ₹1.8 crore) के घर में रहने के लिए राजी होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति 10 साल से पहले घर छोड़ता है तो £50,000 देना होगा।