बिना कमाए मिलेगा खाना?
लजीज़ व्यंजन का लुत्फ कौन नहीं उठाना चाहता लेकिन इसके लिए कमाना पड़ता है। अब मुफ्त में तो कोई आपके सामने 56 भोग पड़ोसने नहीं वाला, इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, कुछ लोगों को खाने का इतना शौक होता है कि उनका बजट भले गड़बड़ा जाए लेकिन अपनी जुबान को नाराज नहीं होने देते। अगर आप भी इसी तरह के अव्वल दर्ज के फूडी हैं तो आपके लिए यह खबर काफी दिलचस्प होने वाली है।
अगर आप चाहे तो केवल खाना खाकर ही कमा सकते हैं। मतलब आपको स्वादिष्ट खाना खाने के लिए कोई मेहनत वाला जॉब नहीं करना बस खाना खाना है। जी हां, इस दुनिया में ऐसा भी जॉब मौजूद है जिसमें आपको केवल खाना खाना है और इसके लिए आपको सैलरी भी दी जाएगी।
करना होगा बस ये काम
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन की बर्ड्स आई नाम की एक कंपनी इस तरह की नौकरी देती है जिसमें कर्मचारी को चिकन डिपर्स नामक एक प्रोडक्ट को टेस्ट करना होता है। इसमें कर्मचारी को बताना होता है कि इसमें क्या कमी है जिसके बाद उस कमी को दूर किया जाता है। अगर आप चिकन के शौकीन हैं तो यह जॉब आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।
इसके अलावा एक और कंपनी है जो बर्गर खाने के पैसे देती है। अगर आप चाहे तो इस काम को करके 78,000 अमेरिकी डॉलर तक कमा सकते हैं। जो लोग खाना पसंद करते हैं यह उनके लिए बेस्ट काम साबित होता है।