इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें
RBI के रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंक भी समय समय पर अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते रहते हैं। ESAF Small Finance Bank (SFB) ने भी 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 12/01/2023 से लागू हो जाएंगी। बैंक 7 दिन से 10 साल की फिक्स डिपॉजिट पर आम जनता को 4.00% से लेकर 5.25% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 4.50% से लेकर 5.75% तक के ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर का लाभ
बैंक 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.00% की ब्याज दर, 15 से 59 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.50% की ब्याज दर, 60 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर अब 5.00% ब्याज दर और 91 दिनों से 182 दिनों की जमा अवधि पर 5.25% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
बैंक 183 और 1 वर्ष के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 5.50% ब्याज दर, 1 वर्ष और 1 दिन और 2 वर्ष से कम की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.50% ब्याज दर, 2 साल से 998 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.75% की ब्याज दर, वहीं 999 दिनों (2 साल 8 महीने और 25 दिन) की फिक्स डिपॉजिट पर 8.00% की अधिकतम ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
1000 दिनों से लेकर 3 साल से कम में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.75% ब्याज दर, 3 साल से 5 साल से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.75% ब्याज दर और पांच से दस साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 5.25% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
किस टेन्योर पर मिल रहा है अधिक ब्याज दर का लाभ?
बैंक 999 दिनों (2 साल 8 महीने और 25 दिन) की फिक्स डिपॉजिट पर आम जनता को 8.00% की अधिकतम ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 8.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।