Siddaganga Institute of Technology में पढ़ने वाली 20 वार्सिये Hamsa S. Gowda को सुरक्षित बचा लिया गया है। सभी लोग इसे ईश्वर की कृपा और उसके सौभाग्यशाली होने की बात कर रहे हैं। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह 15 फूट वाटरफॉल से जिंदा निकल आएगी।
Hamsa को मिली है दूसरी जिंदगी
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि छात्र को जाए दूसरी जिंदगी मिलने जैसा है। दरअसल वह रविवार को करीब 3:30 p.m. में अपने स्कूलमेट के साथ Mandaragiri Hills पर गई थी जो कि एक पिकनिक स्पॉट है। वाटरफॉल बेहद ही खूबसूरत स्थान लगा जिससे आकर्षित होकर वह वहां पर सेल्फी लेने के लिए पहुंच गई।
लेकिन दुर्भाग्यवश वह फिसलकर उसी में गिर गई। जानकारी मिलती है तुरंत 5 टिकट की टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाने के प्रयास में जुट गई। लेकिन करीब 7 बजे तक कोई खबर न मिली। फिर इसे बचाव कार्य सोमवार को सुबह 8 बजे शुरू किया गया। फिर करीब 20 घंटे बाद उसे बचा लिया गया है। उसे कुछ चोट भी आई है। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।