एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों का फूटा गुस्सा
पूरी तैयारी के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अगर आपको पता चले कि आपकी फ्लाइट रद्द हो चुकी है तो कैसा लगेगा। कुछ इसी तरह की स्थिति में दिल्ली जाने को तैयार कई यात्री पटना एयरपोर्ट पर फंस गए थे। इसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और जमकर नोकझोंक शुरू हो गई। यात्री कई उम्मीदें लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे लेकिन जैसे ही विमान के रद्द होने की सूचना मिली उनका मूड बिगड़ गया।
जमकर हुई नोकझोंक
बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट से आवागमन करने वाली कई विमानों की समय पर लैंडिंग और टेकऑफ नहीं हो सकी। इसी कड़ी में गो एयर की फ्लाइट संख्या जी8-144 को रद्द कर दिया गया जिसकी सूचना लगते ही उनके होश उड़ गए।
यात्रियों ने बताया कि पहले तो विमान के प्रवेश में काफी देरी हुई जिसका सब्र के साथ सभी यात्री इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही पता चला कि विमान रद्द हो गई है यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और विमान कर्मियों के साथ खूब बहसबाजी हुई। लोगों का कहना था कि विमान 12:10 बजे ही प्रस्थान करने वाली थी लेकिन उन्हें इसके रद्द हो जाने से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उनके कई काम लटक गए हैं।