GoAir TaxiBot 1
GoAir TaxiBot 1

संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लाने के लिए प्राइवेट एयरलाइन की भी सेवा शुरू कर दी गयी हैं.भारत सरकार ने इसे मंज़ूरी दी हैं. भारत के लिए अब Indigo और GoAir दोनो उड़ाने भरेंगी. वन्दे भारत मिशन के तहत ये उड़ाने फ़ेज़ 3 में भरी जाएँगी.

बुधवार को दिए गए जानकारी के अनुसार निजी विमान कम्पनियों को UAE से 10 उड़ान दी गयीं हैं जिसमें 9 Indigo को इस प्रकार दी गयीं हैं.

 

INDIGO की flight लिस्ट UAE से 

  1. New Delhi, 
  2. Mumbai, 
  3. Visakhapatnam, 
  4. Gaya, 
  5. Bhubaneshwar और 
  6. Kolkata

GoAIR को केवल UAE से Ahmedabad के लिए उड़ान की मंज़ूरी मिली हैं. 

ये सेवा 20 जून से 23 जून तक चलेगी.

 

मंगलवार को, UAE में फंसे हुए यात्रियों में असंतोष था क्योंकि घोषित 45 नई उड़ानों में से 44 केवल केरल की थीं।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment