विमानों के रद्द होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर हंगामा
GoFirst के द्वारा सभी टिकट को कैंसिल कर दिया है ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर फ्लाईट कैंसल होने के करीब 400 यात्रियों को लौटना पड़ा। GoFirst की फ्लाइट रद्द कर दी गई। इनमें कई यात्री ऐसे भी थे जिन्होंने ट्रैवल एजेंट से टिकट बुक कराया था और उन्हें फ्लाइट रद्द होने की सूचना नहीं मिल पाई थी।
दूर दूर से पहुंचे थे पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने
इनमें सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हुई जो दूर इलाकों से पटना एयरपोर्ट पर केवल फ्लाइट पकड़ने के लिए आए थे। उन्हें ऐसा लग रहा था कि अगर फ्लाइट रद्द होने की सूचना पहले मिलती तो वह आते ही नहीं। जिन लोगों ने एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कराया था उन्हें फ्लाइट रद्द होने की सूचना नहीं मिली क्योंकि एजेंट ने अपना नंबर दर्ज कराया था।
एयरपोर्ट पर किया हंगामा
एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानी हुई और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। जब हंगामा बढ़ने लगा तो एयरपोर्ट अधिकारी समेत सीआईएसएफ की टीम ने स्थिति को संभाला और यात्रियों को शांत कराया।