सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को साधना रहना चाहिए
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो काफी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि फ्रॉड खबरों की मदद से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया के कारण फ्रॉड खबरें तेजी से फैल जाती हैं। ऐसे में अगर आप सावधानी नहीं बरतेंगे तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
एक बार फिर से इसी तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है को कि फ्रॉड है उसकी मदद से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
क्या है मैसेज में?
मैसेज में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी की तरफ से सभी भारतीय नागरिकों के मोबाइल में 3 महीने का फ्री रिचार्ज कर दिया जाएगा। लेकिन यह जानना जरूरी है कि यह मैसेज फ्रॉड है। इस मैसेज में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। लोगों को फंसाने के लिए फर्जी लिंक भेजा जा रहा है। PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1742807477534740909?t=_6avJ4r9kIuW7D6WPNRXYA&s=08