इस वर्ष कीमती धातुओं में जारी उतार के बीच अगले वर्ष सोना में 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक और चाँदी के 80 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने का अनुमान है।
सोना चाँदी की 2023 में अनुमानित क़ीमत
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में वर्ष 2023 में कीमती धातुओं के रूख को लेकर आज एक रिपोर्ट जारी की जिसमें यह अनुमान व्यक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2023 में सोना 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छू सकता है। इसके साथ ही चाँदी के भी 80 हजारी होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
इसमें कहा गया है कि सोना अभी 54370 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास चल रहा है और इसके वर्ष 2023 में 13.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचने का अनुमान है। इसी तरह से चाँदी जो अभी 68,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है अगले वर्ष में इसके 16.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80 हजार रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक विकास अनुमान को संशोधित किया है। उसनके महंगाई में नरमी आने के साथ ही डॉलर में आ रही कमजोरी , केन्द्रीय बैंकों के ब्याज दरों में जारी बढोतरी पर ब्रेक लगाने और चीन में स्थिति सामान्य होने पर वर्ष 2023 में कमोडिटी बाजार में मिश्रित रूख देखा जा रहा है। उसने कहा कि अभी वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती दिख रही है जिसका कमोडिटी बाजार पर मिश्रित असर हो सकता है।