मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग अभियानों में 32 करोड़ रुपए मूल्य का 61 किलोग्राम सोना जब्त किया है, जो विभाग द्वारा एक दिन में हवाईअड्डे पर जब्त इस बहुमूल्य धातु की सर्वाधिक मात्रा है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सोना जब्त किए जाने के साथ सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
खास बेल्ट में ले जा रहे थे :
अधिकारी ने कहा कि पहले अभियान में, तंजानिया से लौट रहे चार भारतीयों के पास एक किलो सोना जब्त किया गया, जिसे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बेल्ट में छुपाया गया था.
देश में साथ कितना रख सकते है सोना
- विवाहित महिला अपने साथ 500 ग्राम सोना रख सकती हैं.
- अविवाहित महिला अपने साथ 250 ग्राम सोना रख सकती हैं.
- पुरुष अधिकतम अपने साथ 100 ग्राम सोना रख सकता हैं.
विदेशों से सोना लेन की क्या हैं सही लिमिट
- महिलाये अपने साथ अधिकतम 1.5लाख तक का सोना ले आ सकती हैं.
- पुरुष अपने साथ अधिकतम 50 हज़ार तक के सोना ले आ सकते हैं.