एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाईट में बरामद किया गया GOLD
श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाईट में भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। यह घटना शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि की है। यह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या आईएक्स-198 ने मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे अमृतसर के गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड किया था।
लावारिस हालत में मिला था सोना
बताते चलें कि यह सोना फ्लाईट में लावारिस हालत में मिला था। इसके बाद एंटी समग्लिंग यूनिट के अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी थी। एक एक यात्री की जांच की गई लेकिन किसी भी यात्री पर कोई शक नहीं हुआ।
इस फ्लाईट में सोने के दो रॉड बरामद किए गए हैं। दोनों रॉड का वजन एक एक किलो है। मार्केट में इसकी कीमत 1 करोड़ 31 लाख साठ हजार रुपये है। पहले भी इस तरह के तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। अक्सर खाड़ी देशों से आए आरोपियों को सोने की तस्करी के लिए गिरफ्तार किया जाता है।