एक यात्री को तस्करी के आरोपियों गिरफ्तार किया गया
सोमवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक यात्री को तस्करी के आरोपियों गिरफ्तार किया गया। यात्री के पास 370 grams सोना बरामद किया गया है जो कि मार्केट में करीब 20 लाख रुपए का होगा।
आरोपी सोमवार को IndiGo flight से शारजाह से हैदराबाद एयरपोर्ट पर आया था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने बड़ी ही शातिर तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश की थी। बरामद किए गए सोने की कीमत Rs 20.59 है।
हेयर क्लिप के साथ दूसरी ज्वेलरी में छिपाया था
बताते आरोपी ने सोने को हेयर क्लिप और चूड़ी जैसे दूसरे ज्वेलरी में छिपा रखा था। आरोपी के पास 22 karat और 18 karat का सोना बरामद किया गया है। Hyderabad GST & Customs Zone ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। इस मामले में जांच की जा रही है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है और खाड़ी देश से बड़ी संख्या में तस्करी की कोशिश की जाती है।
Based on pax profiling & efficient surveillance, @hydcus officers at RGIA intercepted one pax arriving from Sharjah by Indigo 6E 1422 on 21.8.23 and seized #gold weighing 397 gm valued at Rs 20.59 lakhs. @cbic_india @DDNewslive pic.twitter.com/jkM9Q5BT97
— CGST & Customs Hyderabad Zone (@cgstcushyd) August 21, 2023