सोना तस्करी के मामले में 2 लोगों को किया गया गिरफ्तार
भारत में सोने की तस्करी के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी होती रहती है। एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम तरह की तकनीक और सुरक्षा अधिकारियों से बचने का कोई सवाल नहीं है। इसके बावजूद भी आरोपी तस्करी की कोशिश करते हैं। दिल्ली में सोना तस्करी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आरोपी हुए गिरफ्तार
बताते चलें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी दो भारतीयों को सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी घरेलू विमान में यात्रा कर रहे थे।
आरोपियों के पास 1200 gms ग्राम सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 63 लाख रुपए आंकी गई है। अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में जांच चल रही है।
On the basis of profiling, AirCustoms@IGIA has arrested 2 Indian nationals travelling in domestic flight after 1200 gms foreign origin gold valued at 63 lakhs approxly was recovered from them. Further investigations are going on. pic.twitter.com/MQNkcO2iIx
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 9, 2023
नई तकनीक से लैस होते हैं अधिकारी
एयरपोर्ट पर अधिकारी चौकन्ने होने के साथ-साथ नई तकनीक से भी लैस होते हैं। आरोपियों पर अधिकारियों की कड़ी नजर रहती है और उनका बचना मुश्किल होता है।