Airport पर सोना बरामद किया गया
खाड़ी देशों से सोना तस्करी करने के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारी की जाती है। अक्सर इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं जिसमे यात्री के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती रहती है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की कोशिश
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय व्यक्ति के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 1342 ग्राम सोना बरामद किया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
दुबई से आया था व्यक्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी दुबई से आया था। उसके पास 1342 ग्राम सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत Rs. 70 Lakhs है। उसने अपने गारमेंट्स में सोना को छिपाया था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
On the basis of profiling, AirCustoms@IGIA has seized 1342 GM's gold valued at Rs. 70 Lakhs from an Indian pax arrived from Dubai which was concealed in his garments.The pax was placed under arrest. Further investigations are going on. pic.twitter.com/JpQNB2NW26
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 24, 2023