भारी मात्रा में सोने की तस्करी की कोशिश
खाड़ी देशों से भारत में तस्करी के मामले नए नहीं हैं। पहले भी कई बार ऐसी आंकड़े सामने आए हैं जिनमें भारी मात्रा में सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार दुबई से सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। आईजीआई एयरपोर्ट पर आरोपी को पकड़ा गया है।
बताते चलें कि कस्टम अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास लाखों का सोना बरामद किया गया है।
54.35 Lakhs का सोना बरामद किया गया
बताते चलें कि आरोपी के पास 54.35 Lakhs का सोना बरामद किया गया है। आरोपी भारतीय प्रवासी दुबई से सोना लेकर भारत आया था। उसके पास जांच के दौरान 1040 gms के gold bars बरामद किए गए हैं। आरोपी ने सोना को अपने बैग के अंदर छिपा रखा था।Airport पर मौजूद चौकस और नई तकनीक से लैस अधिकारियों ने आरोपी भारतीय को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
AirCustoms@IGIA have arrested an Indian pax arriving from Dubai via Hyderabad after 1040 gms gold bars, valued at 54.35 Lakhs, was recovered & seized from his baggage. Further inquiry is ongoing. pic.twitter.com/bhpdjDdwNF
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) August 1, 2023