सोने की तस्करी का मामला दर्ज
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टमर अधिकारियों के द्वारा सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने स्मगलिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्मगलिंग का केस दर्ज
दरअसल, एयरपोर्ट पर गोल्ड पेस्ट का दो पाउच मिला है जिसे बरामद कर लिया गया है। बरामद किए गए सोने की कीमत लाखों में है। शिकायत दर्ज कर इस मामले में जांच की जा रही है।
AirCustoms@IGIA have booked a case of smuggling after 2 pouches of gold paste concealed behind the seat of an aircraft were recovered & seized. Wt. of extracted gold is 1303 gms valued at Rs. 68.52 lakhs. Further investigations are on. pic.twitter.com/lvzOucZ975
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) August 11, 2023
लाखों का सोना बरामद
इस बात की जानकारी दी गई है कि गोल्ड पेस्ट का दो पाउच बरामद किया गया है। बरामद किए गए सोने की कीमत 1303 gms है और इसका वजन Rs. 68.52 lakhs है। इस मामले में जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट पर नई तकनीक से लैस अधिकारियों को धोखा देना मुमकिन नहीं है। अब तक कई आरोपियों को इन तकनीक की मदद से पकड़ा जा चुका है।