बड़ी संख्या में कामगार करते हैं काम
खाड़ी देशों में बड़ी संख्या में कामगार काम करते हैं। कई बार वहां से सोने की तस्करी की घटनाएं सामने आती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसके अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक भारतीय को लाखों रुपए के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टमर अधिकारियों के द्वारा एक भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास लाखों की रकम का सोना बरामद किया गया है।
दोहा से आ रहा था आरोपी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी कतर के दोहा से भारत आ रहा था और इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। Customs Act, 1962 के तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के पास 1841Gms सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत RS 98 Lakh है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
https://x.com/AirportGenCus/status/1727601821852774613?t=v-ar1XixxZGSkS5QLzUD_g&s=08