तस्करी के मामले हैं आम
विदेशों से भारत में तस्करी के मामले आम हैं। कई बार लोग अवैध तरीके से विदेश से सोना लाने की कोशिश करते हैं। एयरपोर्ट पर नई तकनीक से लैस सुरक्षा अधिकारी इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेते हैं। तमाम चेतावनी के बावजूद भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं।
बताते चलें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें आरोपी के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। शुक्रवार को कस्टम अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की गई है।
27 सोने के बिस्कुट किए गए बरामद
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो उज्बेक नागरिक को तीन किलो 150 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 27 सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 1.96 करोड़ रुपये है। इस मामले में जांच जारी है।