प्रवासियों के पास भारी मात्रा में सोना किया गया बरामद
खाड़ी देशों से आने वाले प्रवासियों के पास भारी मात्रा में सोने की बरामदगी की जाती है। कई प्रवासी अवैध तरीके से सोना लाने की कोशिश करते हैं लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी इन सभी आरोपियों को तुरंत पकड़ लेते हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पर भी सोना तस्करी के मामले में तो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दो आरोपियों पर सोने की तस्करी की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को के पास सोना बरामद किया है। इन आरोपियों के पास 2724Gms सोना बरामद किया गया है। इन आरोपियों के पास बरामद किए गए सोने की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।
अधिकारियों ने बताया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। Customs Act, 1962 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पहले भी कई बार आरोपी अवैध तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश कर चुके हैं।
https://x.com/AirportGenCus/status/1739845658863931521?t=Wcjw0WDkQAgDWV5i2jWq7w&s=08