सोने की तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के पास करोड़ों का सोना बरामद किया गया है। कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि शक के आधार पर दोनों की चेकिंग शुरू हुई थी और उनके पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया।
भारी मात्रा में किया गया सोना बरामद, सऊदी से आए थे आरोपी
बताते चलें कि दोनों आरोपी सऊदी के जेद्दाह से भारत आए थे। इन दोनों आरोपियों के पास 1.23 करोड़ का सोना बरामद किया गया है जिसका वजन 1964 grams है। दोनों आरोपियों को Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1780533451130835206?t=JfECFcUJVvJkHy7Iqr-NbQ&s=08
पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस होते हैं और तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाती है। सोने को लिमिट अमाउंट में ही ले जाने की अनुमति होती है।