सोने की तस्करी के आरोप में किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। कस्टमर अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि आरोपी के पास 969 grams का सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत करोड़ों से है। जांच के दौरान आरोपी को पकड़ा गया है।
सऊदी के रियाद से आया था आरोपी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी सऊदी के रियाद से आया था। उसके पास 61.38 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। आरोपी को Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में जांच की जा रही है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1790269411510894739?t=_5dTPb1Smr_VfezmpIbktQ&s=08
पहल भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी नई तकनीक से लैस रहते हैं और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है।