सोने की तस्करी के आरोप में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास लाखों रुपए का सोना बरामद किया गया है। कस्टमर अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास 1.337 kg सोना बरामद किया गया है जिसकी मार्केट में कीमत ₹81.90 lakhs है। अधिकारियों ने बताया है कि आरोपीय अपने रेक्टम में सोने को छुपा कर ला रहा था।
सऊदी की रियाद से आया था आरोपी
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा जारी बताया गया है कि आरोपी सऊदी के रियाद से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आया था। शक के आधार पर आरोपी को रोका गया और उसके पास अवैध सोना बरामद किया गया है। आरोपी Indigo flight 6E 072 से आया था। इस मामले में जांच की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले भी एयरपोर्ट पड़ा हुआ तरीके से सोने की तस्करी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वह बेहद ही शातिर तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी उन्हें गिरफ्तार कर लेते हैं।
https://x.com/AirportGenCus/status/1847037277618557110?t=_9P9iREeb0xiRMKA9T1PwA&s=08