कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार
इंद्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पर सोना तस्करी का आरोप लगा है।
बताते चलें कि आरोपी रियाद से आ रहे थे। सोने का कुल वजन 1400 gms था। बरामद सोने की कीमत
Rs. 65.57 लाख रुपए है। आरोपियों के पास से सोना बरामद कर लिया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Air Customs@IGIA booked a case of gold smuggling against 2 Indian nationals, one coming from Riyadh and one receiver. Twelve rectangular gold bars collectively weighing 1400 gms valued at Rs. 65.57 lakhs were recovered. The gold has been seized and two persons have been arrested. pic.twitter.com/RfwNxWVLzc
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) September 2, 2022
तय लिमिट से अधिक सोना लाने पर है पाबंदी
विदेश से सोना लाने के लिए एक लिमिट तय किया गया है। इस लिमिट से अधिक अगर कोई सोना लाने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है