कस्टम अधिकारियों ने किया गिरफ्तार
इंद्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बैंगकॉक से आ रहा था। आरोपी Taekwondo कोच है।
आरोपी के पास बरामद सोने का कुल वजन 667 gms है और सोने की कीमत Rs. 28.81 लाख रुपए है। आरोपियों के पास से सोना बरामद कर लिया गया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तय लिमिट से अधिक सोना लाने पर है पाबंदी
विदेश से सोना लाने के लिए एक लिमिट तय किया गया है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें सोने की तस्करी की कोशिश की गई रहती है।
इस लिमिट से अधिक अगर कोई सोना लाने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।
Aircustoms@IGI booked a case of smuggling of Gold against one Indian Taekwondo coach, arriving from Bangkok.The personal search of pax and his 13 member Taekwondo team (including10 minors), resulted in recovery of gold chains/rings total 667 Gms and valued at Rs.28.81 lakh.
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) September 5, 2022