Kochi airport पर खाड़ी देश से तस्करी की कोशिश
भारत में केरल के Kochi airport पर खाड़ी देश से तस्करी की कोशिश की गई है। रविवार को कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर OMR32,000 का सोना बरामद किया है। कस्टम डिपार्टमेंट के Air Intelligence Unit (AIU) के आधिकारिक बयान के मुताबिक दो अलग अलग मामले में इतने सोने की बरामदगी की गई है।
Muscat flight से आने वाले यात्री को किया गया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार Muscat flight से आने वाले एक यात्री के पास 450.90 grams सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 231,300 रुपए है। वहीं दोहा से आने वाले एक यात्री के पास 1,086.55 grams सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 490,000 रुपए थी, उसे उसने अपने शरीर में छुपा रखा था।
पहली नहीं है यह घटना
इस मामले में जांच जारी है। इस तरह के मामले आए दिन आते रहते हैं। पहले भी एयरपोर्ट पर ऐसी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है जो खाड़ी देशों से सोना लाने की कोशिश करते हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद तकनीक और चौकस अधिकारी इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।