पूरी खबर एक नजर,
- भारतीय एयरपोर्ट पर सोना बरामद
- कस्टम अधिकारियों ने सारा सोना बरामद कर लिया
भारी मात्रा में सोना बरामद
भारत में IGI एयरपोर पर भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि दुबई से आए दो विदेशी नागरिकों के पास सोने की ज्वेलरी बरामद की गई है।
मार्केट में कीमत 50.5 लाख
बताते चलें कि सोने का वजन 1080 ग्राम है जिसकी मार्केट में कीमत 50.5 लाख है। आरोपियों की बैक से सारा सोना बरामद किया गया है। पुलिस में सोना बरामद कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।
AirCustoms@ IGIA have arrested 2 foreign national arriving from Dubai after gold jewellery wt. 1080 gms valued at 50.5 lakhs approx. were recovered from their baggage. The gold has been seized. pic.twitter.com/xOYSLE6pzq
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 13, 2022