ओमान से आए एक यात्री को किया गया गिरफ्तार
ओमान के मस्कट के भारत आए एक यात्री को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि सोमवार को कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि Jaipur international airport पर उतरा था और उसके पास करीब 61 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है।
रविवार को पहुंचा था आरोपी
बताया गया कि आरोपी यात्री रविवार रात को एयरपोर्ट पर पहुंचा था। शक के आधार पर सिस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी और इस दौरान उसकी तलाशी भी ली गई। जांच के दौरान उसके पास से लाखों रुपए का यह सोना बरामद कर लिया गया है।
मोजे के अंदर छिपाया था सोना
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने यह सोना अपने मोजे के अंदर छिपाया था। पेस्ट के रूप में सोने को उसने आसानी से छिपा रखा था। आरोपी के पास से करीब 1 किलो सोना बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर सोना बरामद कर लिया गया है।