तस्करी के मामले में एक भारतीय नागरिक को किया गया है गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तस्करी के मामले में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इंटेलिजेंस टीम ने इस मामले में जांच शुरू की थी जिसके बाद आरोपी भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास लाखों का सोना बरामद किया गया है।
सऊदी से आया था आरोपी
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी सऊदी के मदीना से भारत आया था और उसके पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। मदीना से आए यात्री के पास 995 grams सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 57.9 लाख रुपए है। आरोपी को Customs Act, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में जांच जारी है।
पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की जाती है। एयरपोर्ट पर नई तकनीक से लैस अधिकारी तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लेते हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी जाती है।
On the basis of specific intelligence, Customs@IGI Airport have seized 995 grams of gold valued at Rs. 57.9lakh from one Indian national who arrived from Medina. The passenger has been arrested under Customs Act, 1962. Further investigation is underway. pic.twitter.com/2Leg0oJj8p
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) March 21, 2024