सोने की तस्करी के आरोप में व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी IGI Airport पर जेद्दाह से आया था। उसके पास 1111 grams सोना बरामद किया गया है। आरोपी भारतीय लाखों रुपए का सोना लेकर आया था।
59.56 लाख रुपए का सोना लेकर आया था आरोपी
बताते चलें कि आरोपी सऊदी के जेद्दा से आया था और उसके पास 59.56 लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। लोगों को किसी भी कीमत पर सोने की तस्करी की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयास
पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। आरोपियों के द्वारा अक्सर सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी नई तकनीक से लैस होते हैं। वह आरोपी की तस्करी की कोशिश नाकाम कर देते हैं।
https://x.com/AirportGenCus/status/1759500330381844813?t=HvoCpbxqR5CmAyLU5qTNSQ&s=08